सरकार ने तय किया धान का उत्पादन लक्ष्य, बताया खरीफ सीजन को लेकर नया प्लान
इस वर्ष के खरीफ सीजन के लिए कुल खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य 151.43 मिलियन टन रखा गया है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इसी खरीफ सीजन में खाद्यान्न उत्पादन 147.95 मिलियन टन था.
सरकार ने शुक्रवार को 2021-22 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन के लिए 104.3 मिलियन टन का रिकॉर्ड धान उत्पादन का लक्ष्य रखा है. खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों में से धान मुख्य फसल है, जिसकी बुवाई जून से दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ होती है. कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार पिछले फसल वर्ष में खरीफ सीजन में 102.60 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले चावल का उत्पादन 103.75 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया था.
आगामी खरीफ सीजन के लिए तैयारियों के बारे में राज्यों के साथ चर्चा करते हुए, कृषि आयुक्त एस के मल्होत्रा ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य रहने की संभावना है.
Comments
Post a Comment